रॉबर्ट वाड्रा के करीबी और पूर्व कांग्रेस MLA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज
Advertisement
trendingNow1649561

रॉबर्ट वाड्रा के करीबी और पूर्व कांग्रेस MLA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

तिगांव से कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी है.

पूर्व कांग्रेस MLA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

फरीदाबाद: कांग्रेस के नेता और रॉबर्ट वाड्रा के करीबी ललित नागर के घर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. सवेरे करीब 6 बजे इनकम टैक्स की टीम ललित नागर के घर और बाकी ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. सुत्रों के मुताबिक ये छापेमारी ललित नागर और उसके तीनों भाईयों महेश नागर, मनोज नागर और राजू नागर के ठिकानों पर भी चल रही है.

  1. पूर्व कांग्रेस MLA के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
  2. रॉबर्ट वाड्रा के करीबी माने जाते हैं पूर्व कांग्रेस MLA
  3. समर्थकों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी

ललित नागर कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के तिगांव से विधायक रहे हैं और राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के काफी करीबी माने जाते हैं. ललित नागर का भाई महेश नागर रॉबर्ट वाड्रा के लिये जमीने खरीदने का काम करता था और हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान के बीकानेर में महेश नागर ने ही रॉबर्ट वाड्रा के लिये जमीनें खरीदी थीं.

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाईट हॉस्पिटिलिटी के लिये जमीनें खरीदने का काम महेश नागर देखता था तो मनोज अरोड़ा कंपनी के बाकी कामों को देखता था. ED ने महेश नागर और मनोज अरोड़ा से मनी लॉड्रिंग मामले में पुछताछ की थी और महेश नागर के करीबी अशोक कुमार और जय प्रकाश भगवाना को गिरफ्तार भी किया था. मनोज अरोड़ा से ED ने काफी दिनों तक रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाईट हॉस्पिटिलिटी के कामकाज और लंदन वाले फ्लैट के बारे में पूछताछ की थी. ED ने जांच में पाया था कि रॉबर्ट वाड्रा के विदेश में जमा पैसे और अवैध निवेश के बारे में मनोज अरोड़ा को पूरी जानकारी है.

सुत्रों के मुताबिक आज की इनकम टैक्स की छापेमारी भी ललित नागर और उसकी बेनामी संपति को लेकर की जा रही है और इसमें रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े केस की भी कुछ जानकारी मिल सकती है. 

उल्‍लेखनीय है कि तिगांव से ललित नागर के पैतृक गांव भुआ पुर और सेक्टर 17 स्थित उनके निवास के अलावा कई समर्थकों के यहां एक साथ छापेमारी की गई है. सुबह से ही लगातार इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने ललित नागर को नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने की वजह से ये छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप, बताई MP में 'Operation Lotus' की पूरी कहानी

ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर ही है और सभी के फोन टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. ललित नागर का कहना है कि पहले भी दो बार इस तरह की छापेमारी की जा चुकी है और आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है. बता दें कि आयकर विभाग की टीम आज सुबह करीब 6 बजे फरीदाबाद में अलग-अलग लगभग आधा दर्जन स्थानों पर पहुंची थी. जिन जगहों पर छापा चल रहा है उनमें ललित नागर का सेक्टर 17 स्थित मकान भी शामिल है. इस मकान में उनके तीन भाई महेश नागर, मनोज नागर और राजू नागर रहते हैं. 

इसके अलावा नहर पार खेड़ी रोड स्थित मनोज नागर के ऑफिस, पैतृक गांव, अमीपुर, फतेहपुरा और फरीदपुर में भी जांच चल रही है. फतेहपुरा के पूर्व सरपंच के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम रेड कर रही है. इन सभी जगहों पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद महिला और पुरुषों के फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं.

ये भी देखें- 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news